

गोविंद साहब मेला शुरू-दर्शनार्थियों की संख्या में भारी कमी
अम्बेडकर नगरजिले December 27, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
अम्बेडकर नगर।इसवर्ष मेला गोविंद साहब मे गोविंद दश्मी के दिन भी दर्शनार्थियों की संख्या बहुत की कम रही जिस के कारण मन्दिर पर चढ़ाई जाने वाली खिचड़ी की मात्रा मे काफी कमी देखी गई।उधर कोविड के कारण गोविंद सरोवर मे स्नान पर लगे प्रतिबंध के कारण श्रद्धालुओं मे मायूसी छाई रही।
मेले मे भीड़ न होने के कारण सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ इधरउधर घूमते रहे।पूरे मेले मे लोग बिना मास्क लगाए घूमते रहे यहां तक कि पुलिस के लोग भी बिना मास्क के ड्यूटी करते दिखाई दिए।आलापुर एस डी एम/मेला मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने जैसे ही मेले मे भ्रमण शुरू किया और दूकानदारों तथा आम लोगों को मास्क लगाने की चेतावनी दी तब कहीं स्थिति कुछ सुधरी।उन्होंने पूरे मेले की सभी गलियों मे घूम कर कोविड19 की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किए जाने के सख्त निर्देश दिए।मेले मे थानाध्यक्ष कटका विजय प्रताप तिवारी ,मेला इन्चार्ज अभय मौर्य पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।
मेले की सबसे मशहूर लाला पन्ना लाल सुभाष चन्द्र की खजले की दूकान पर पहले की अपेक्षा ग्राहकों की भीड़ नहीं थी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.