

पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
जिलेबाराबंकी December 26, 2020 Times Todays News 0

शोभित मिश्रा
जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई मारुति बलेनो कार, आभूषण, मोबाइल फोन व नकद रूपये सहित अवैध तमंचा बरामद। थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो घरों से की गई चोरियों से संबंधित मारुति बलेनो कार,/सोने /चांदी के आभूषण, रेडमी मोबाइल फोन, 50 हजार रुपए नकद वह अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद करने में बाराबंकी पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेंद्र कुमार पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये सामानों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।जिस के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि के मदद से अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।
No comments so far.
Be first to leave comment below.