

प्रवासी पक्षी पीपल वृक्ष पर बनाए हैं बसेरा
अयोध्याजिलेराज्य December 26, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली इन्हौना पिच मार्ग पर स्थित बाबा बाजार समीप ग्राम मोहलारा में एक विशालकाय पीपल वृक्ष पर एक जोड़ा प्रवासी पक्षी कड़ाकुल (लांलसर ) विगत 3 माह से अपना बसेरा बनाए हुए हैं वर्ष में केवल एक बार दिखाई देने वाले इस प्रवासी पक्षी कड़ाकुल के द्वारा बनाए गए घोसले में उसके तीन चार बच्चे की चह-चहाहट भोर और शाम को सुनाई पड़ती है बुजुर्गों की माने तो चैत मास में तैयार होने वाली फसल कटने के बाद यह प्रवासी पक्षी झुंड के झुंड आसमान में विभिन्न प्रकार की चह चहाहट की शोरगुल के साथ दिखाई पड़ते थे परंतु इस वर्ष उक्त प्रवासी पक्षी का एक जोड़ा कहीं से आकर उक्त पीपल वृक्ष पर लगभग 3 माह से अपना बसेरा बनाए हुए हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.